Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषि शुक्ला को हटाया; वीके सिंह बने नए डीजीपी

लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषि शुक्ला को हटाया; वीके सिंह बने नए डीजीपी

भोपाल. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को हटा दिया है। उनकी जगह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार सिंह अब प्रदेश के नए पुविल महानिदेशक होंगे। वहीं, ऋषि कुमार शुक्ला को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वीके सिंह अब तक चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन थे। 16 अक्टूबर को ऋषिकुमार शुक्ला के अवकाश पर रहने के दौरान वीके सिंह ने ही प्रभारी डीजीपी रहते हुए विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया था। वो 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रदेश के प्रभारी डीजीपी थे। वहीं, भारतीय प्रशासनिक सेवा की बैच 1998 के अधिकारी व वर्तमान में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी को इंदौर का नया संभागायुक्त नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी जुलाई 2012 से मई 2015 तक इंदौर कलेक्टर भी थे। 

dgp

वीके सिंह वरिष्ठता क्रम में भी सबसे ऊपर थे। नये डीजीपी वी के सिंह प्रदेश के कई जिलों में SP रहने के साथ ADG प्लानिंग, डायरेक्टर-खेल, DG जेल, DG होमगार्ड के पद पर भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के कारण सीएम कमलनाथ ऋषि कुमार शुक्ला से नाराज थे। शिवराज सरकार ने प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को वरिष्ठ अफसरों के नाम भेजे थे। जिसके बाद वीके सिंह की नियुक्ति की गई थी। ऋषि कुमार शुक्ला का रिटायरमेंट अगस्त 2020 होना था लेकिन उससे पहले ही उन्हें हटा दिया गया है।
संभागायुक्त बने आकाश त्रिपाठी
आकाश त्रिपाठी अभी तक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के प्रबंध संचालक का दायित्व संभाल रहे थे। सरकार ने उन्हें इंदौर संभाग आयुक्त पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं। उनकी सेवाएं ऊर्जा विभाग से वापस ले ली गई हैं।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …