Breaking News

 MP का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही BJP, उसी से मिलेगा टिकट

एक तरफ दिल्ली बीजेपी चुनावी वैतरणी पार करने लिए तैयारियों में लगी है तो दूसरी तरफ सांसदों में घोर सस्पेंस बना हुआ है. सस्पेंस इस बात पर है कि आखिर पार्टी इस बार टिकट देगी या नहीं. इसका उदाहरण तभी मिलना शुरू हो गया था जब पार्टी ने दिल्ली में चुनावी समर के लिए विस्तारक बनाने की घोषणा की. इसके लिए शर्त थी कि जो भी लोकसभा प्रभारी या विस्तारक बनेगा, वो लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगेगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई बड़े नेताओं ने विस्तारक बनने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बार पार्टी टिकट दे सकती है.सूत्रों के मुताबिक बीजेपी तैयारियों के साथ साथ दिल्ली बीजेपी के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रही है. यह काम 3 स्तरों पर किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी हाईकमान थर्ड पार्टी से सांसदों का फीडबैक तैयार करा रहा है. साथ ही नमो ऐप के जरिए भी पूरा ब्योरा लिया जा रहा है. रिपोर्ट कार्ड के बारे में कहा जा रहा है कि इसे दिल्ली की चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारमण तैयार कर सकती हैं.लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए सांसदों की लोकप्रियता, जनता के बीच उनका परसेप्शन और उनके क्षेत्र में किए गए काम के आधार पर टिकट तय होगी. बीजेपी से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह रिपोर्ट कार्ड तय करने में मदद करेगा कि आने वाले चुनाव में किस मौजूदा सांसद को टिकट दिया जाना चाहिए और किसे नहीं. यह योजना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को पछाड़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दोनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी की चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारमण और सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही उनके बारे में नजरिये भांपने की कोशिश करेंगे. इसके लिए सीधे-सीधे कुछ नहीं पूछा जाएगा बल्कि इसका फीडबैक हर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, विस्तारकों और लोकसभा प्रभारी से लेने की तैयारी है.इसकी शुरुआत पश्चिमी दिल्ली से हो चुकी है लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के देहांत की वजह से सीतारमण बैठक में शामिल नहीं हो पाईं. बुधवार को वे उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक में कैंप करेंगी. इन इलाकों से सांसद उदित राज और हर्षवर्धन हैं. सीतारमण हर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठक करेंगी जिसके बाद फीडबैक पार्टी हाईकमान को देना है.बीजेपी एंटी इनकंबेंसी के भंवर में फंसी हुई है तो वहीं सांसदों के अंदर बेचैनी है. लेकिन इन सबसे अलग बीजेपी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. दीपावली आने में काफी देर है लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी कमलदीप त्योहार मनाएगी. इसका मतलब है दिल्ली में जितने भी शौचालय बने हैं या घरों में बनाए गए हैं, वहां एक दिन कमल का दीप जलाया जाएगा. साथ ही जितने भी कार्यकर्ता हैं उनको अपने घरों में कमल छाप झंडे लगाने होंगे.हालांकि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रिपोर्ट कार्ड की बात को खारिज किया है और कहा है कि सांसदों के फीडबैक जैसी बात नहीं है बल्कि निर्मला सीतारमण हरेक लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों से पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगी.

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …