भैयाजी जोशी ने कहा- 2025 में भव्य राम मंदिर बनेगा, 2019 से 2024 तक का कोई जिक्र नहीं किया
प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने शुक्रवार को प्रयागराज में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 2025 में बनेगा। भैयाजी के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या 2019 भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना कम लग रही है? यही वजह है कि बाद में भैयाजी ने स्पष्टीकरण दिया कि उनके बयान को गलत तरह पेश किया गया है।
भैयाजी ने स्पष्ट किया कि उनका मतलब यह था कि अभी अगर मंदिर निर्माण शुरू हो जाता है, तो भी उसे पूरा होने में पांच से छह साल लग जाएंगे। इस कारण 2025 का हवाला दिया था। हो सकता है ऐसा कहकर भी संघ केंन्द्र पर मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाना चाह रहा हो, लेकिन बात इतनी आसान नहीं है। बहरहाल, भैयाजी के बयान के बाद संघ का यह रुख तो पता चलता ही है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान से खफा हैं, जो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया था।मोदी ने कहा था- सरकार संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करेगीमोदी ने कहा था कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के मामले में सरकार संवैधानिक प्रक्रिया में विश्वास करेगी। कोर्ट जैसा कहेगा वैसा ही होगा। मोदी का कहना था कि सरकार इस बारे में कोई अध्यादेश नहीं लाने वाली। सरकार की भूमिका कोर्ट के आदेश के बाद ही शुरू होगी। इसके पहले संघ ने यह दबाव बनाया था कि मंदिर निर्माण के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। संघ का कहना था कि जब बाकी चीजों के लिए अध्यादेश लाया जा सकता है तो मंदिर निर्माण के लिए क्यों नही? दैनिक भास्कर एप के पास भैयाजी के इस बयान का वीडियो है।
Manthan News Just another WordPress site