चुनावी ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मचारी-अफसरों को निर्वाचन आयोग से तय मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। आयोग ने निर्देश दिए थे कि मतदान से पहले ही कर्मचारियों के बैंक खाता में मानदेय भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक एक करोड़ 53 लाख रुपए का भुगतान बैंक खातों में किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमःशिवाय अरजरिया
जबलपुर। चुनावी ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मचारी-अफसरों को निर्वाचन आयोग से तय मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। आयोग ने निर्देश दिए थे कि मतदान से पहले ही कर्मचारियों के बैंक खाता में मानदेय भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक एक करोड़ 53 लाख रुपए का भुगतान बैंक खातों में किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमःशिवाय अरजरिया के मुताबिक मतदान कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स के खाते में 1 करोड़ 53 लाख 11 हजार 600 रुपए जमा किए गये हैं। इनमें 28 लाख 23 हजार 600 रूपये फूड एलाउंस के रूप में दी गई राशि शामिल है।
Manthan News Just another WordPress site