Breaking News

शिवपुरी जिले कि बेटी कुमारी वैशाली पाल ने जीता बेस्ट कैडेट अवार्ड*

युनिट के बेस्ट केडिट अवॉर्ड में (एस.डब्ल्यू.) गर्ल्स विंग में वैशाली पाल तथा (एस.डी.) बाॅयज विंग मे अंशुमन पुरोहित का नाम दर्ज
जिले की 35 वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कैडेट वैशाली पाल तथा अंशुमन पुरोहित ने 70 वे एनसीसी दिवस की स्थापना पर ग्वालियर एनसीसी हेडक्वार्टर स्थित कार्यक्रम में यूनिट के बेस्ट कैडेट अवार्ड से पुरस्कृत होकर बटालियन व महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस मौके पर सभी बेस्ट कैडेट्स ने ग्वालियर ग्रुप हेड क्वार्टर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी.एस. यादव सर द्वारा सम्मानित किए गए।
इस मौके पर बटालियन व महाविद्यालय के गौरव वैशाली पाल तथा अंशुमन पुरोहित को 35 वी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस.के. सिसोदिया सर तथा एस.एम. राजेंद्र सर तथा महाविद्यालय के ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी इंचार्ज ए एन ओ अनीता मैडम तथा बटालियन के  समस्त स्टाफ द्वारा बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …