Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगी माफी, यूजर्स बोले- बस आ जाओ बीजेपी में

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स उन्हें दे रहे हैं नसीहत

भोपाल/ कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे ज्यादा चर्चा मध्यप्रदेश में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर है। लेकिन शनिवार को सिंधिया अपनी एक ट्वीट की वजह से फिर चर्चा में आ गए। हालांकि इस ट्वीट के मायने दूसरे थे। लेकिन यूजर्स कुछ और मतलब निकालने लगे और उन्हें नसीहत देने लगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे व्यवहार से, मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा हो या तकलीफ हुई तो मैं ह्रदय से क्षमाप्रार्थी हूं। उत्तम क्षमा। साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। जिस पर लिखा था कि मिच्छामी दुक्कड़म, क्षमावाणी पर्व की अनेकानेक शुभकामनाएं।

क्षमावाणी पर्व होता है
दरअसल, सिंधिया का यह ट्वीट क्षमावाणी पर्व को लेकर ही था। क्षमावाणी जैन धर्म का एक पर्व है। जिसमें रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूल लोग एक-दूसरे से माफी मांगते हैं और एक-दूसरे को माफ करते हुए लोग क्षमा पर्व मनाते हैं। जैन धर्म के अनुसार दिल से मांगी गई क्षमा हमें सज्जनत और सौम्यता के रास्ते पर ले जाती है।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट के मायने भी जैन धर्म के लोगों के लिए थी। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसके सियासी मायने निकालने लगे और तरह-तरह की नसीहत देने लगे। दीपांशु यादव नाम का एक यूजर्स लिखता है कि आप सिर्फ हर व्यक्ति कार्यकर्ता को सम्मान दें।

ट्विटर यूजर स्वतंत्र लिखते हैं कि अरे भैया कैसी बातें कर रहे, शर्मिंदा न करो कांग्रेस पार्टी में मुझे आपसे अच्छा नेता कोई नहीं लगता है, मैं आपको ह्रदय से सम्मान करता हूं और आपका प्रशंसक भी हूं।

संदेश शेट्टी नाम के यूजर सिंधिया को सलाह देते हैं कि बस आ जाओ बीजेपी में।

आलोक जोशी लिखते हैं कि आज क्यों महाराज। एक और यूजर किसान भाई लिखते हैं कि आपने एक बार पूजा का नारियल सड़क पर फेंका था…उसके लिए माफी कदापि नहीं..

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …