Breaking News

श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन

शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आज दिनांक 19 सितंबर 2019 को तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन किया गया. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में डॉ जी.पी शर्मा प्रो. पदमा शर्मा एवं प्रो.पवन श्रीवास्तव शामिल रहे. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था तथा प्रथम सत्र के समापन के बाद छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई थी. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा समस्त शासकीय योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की गई .समापन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार डॉ यूसी गुप्ता डॉ जीपी शर्मा पदमा शर्मा प्रो पवन श्रीवास्तव डॉ वीके जैन प्रो गजेंद्र सक्सेना प्रो अरविंद शर्मा डॉ डी.के शर्मा डॉ राम जी दास राठौर के साथ महाविद्यालय के सदस्य एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम समापन के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया कि इस प्रोग्राम में उपलब्ध जानकारियों के आधार पर आप महाविद्यालय के प्राध्यापकों से संपर्क कर सकते हैं साथ ही आप सभी नियमित रूप से अपनी कक्षाओं में समय अनुसार उपस्थित रहे’.प्रो गजेंद्र सक्सेना द्वारा छात्र छात्राओं को एनसीसी की जानकारी से अवगत कराया गया तथा उन्होंने बताया कि एनसीसी आपको सेना एवं पुलिस में भर्ती होने के लिए काफी मदद करती है. प्रो मंजूलता गर्ग ने ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि आप समय-समय पर उपलब्ध ट्रेनिंग प्रोग्राम में तथा इंटर्नशिप के द्वारा नए-नए गतिविधियों को सीखने के लिए महाविद्यालय में उपस्थित रहें. प्रो.अरविंद शर्मा ने मेधावी छात्र योजना की जानकारी दी. प्रो. नवल किशोर एवं डॉ राकेश शाक्य के द्वारा एनएसएस की जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई. प्रो ममता रानी द्वारा छात्र-छात्राओं को आवास योजना संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई . प्रो एमएस हिंडोलिया ने छात्र छात्राओं को स्पोर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम के अंत में डॉ रामजी दास राठौर द्वारा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया.

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …