शिवपुरी के पटेल पार्क में निकला 20 फीट लम्बा अजगर,रात भर परेशान हुई कई पुलिस एवं वन विभाग की टीमें
शिवपुरी- आज रात्रि करीब दो बजे शिवपुरी की पटेल नगर कॉलोनी में तब हड़कम्प मच गया जब पटेल पार्क में रात्रि 2 बजे के बाद एकाएक पुलिस और वनविभाग की टीमें एकत्रित होने लगीं। बताया जा रहा है कि रात्रि गस्त के दौरान क्षेत्र में घूम रहे एएसआई लोकपाल भगत की सूचना पर पहुँची रात्रि गस्त की कई और टीम पटेल पार्क पहुंची थीं एएसआई भगत ने रात्रि गस्त के दौरान देखा कि पटेल पार्क में एक विशालकाय अजगर है। अन्य टीमों के आने के बाद जब लगा कि अजगर को बिना वन विभाग की टीम के नही पकड़ा जा सकता तो उन्होंने वन विभाग की टीम को भी सूचना कर दी थी। रात्रिं में आवाजे सुनकर कॉलोनी वासी और पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे तब उन्होंने सबको बताया कि यह वास्तविक अजगर नहीं है यह तो पार्क में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों के मनोरंजन के लिए हमने बनवाया है।
आप सोच रहे होंगे कि ये क्या खबर हुई लेकिन हमें मिली तो आपको बताना भी जरूरी हो जाता है कि रात्रि में दो बजे गस्त में एक दम शांत पड़ा अजगर दिख जाता है मगर चोरी की बारदात देने वाले भागते दौड़ते चोर नही दिखते हैं।
Manthan News Just another WordPress site