क्या एमपी में फिर बढ़ेगी भाजपा की मुश्किलें
भोपाल. मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा की मुश्किल में है। कमलनाथ के सियासी दांव से उसे झाबुआ उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो एक विधायक की सदस्यता खत्म हो गई और एक कमलनाथ सरकार के कामकाज से खुश होने का दावा कर कमल नाथ को समरत्न देने की बात कह चुका है। लेकिन भाजपा की अब दूसरी चिंता है एक औऱ बागी विधायक कि जो हाल ही में पार्टी में वापस आया है। सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।
मंत्री से की मुलाकात
नारायण त्रिपाठी बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई तो मीडिया के सामने आते ही मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक नारायण त्रिपाठी को गले लगाया और उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ने आए। हालांकि इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात कहा गया। लेकिन नारायण त्रिपाठी की मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जीतू पटवारी से मुलाकात के बाद नरायाण त्रिपाठी ने कहा- जीतू पटवारी मेरे पुराने मित्र हैं। नारायण त्रिपाठी ने कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र की कुछ मांगें उनके विभाग से संबंधित थीं, जिसमें मैहर में खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है। वहीं, जीतू पटवारी ने कहा कि नारायण त्रिपाठी से उनकी यह सौजन्य मुलाकात थी।
नरोत्तम से मिलने पहुंचे
नारायण त्रिपाठी गुरुवार को भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ नरेला विधानसभा सीट से विधायक विश्वास सांरग भी मौजूद थे। नारायण त्रिपाठी की इस मुलाकात के बाद अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं कि आखिर जीतू पटवारी से मुलाकात के अगले ही दिन नरोत्तम मिश्रा से मिलने क्यों पहुंचे हैं। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद ही नारायण त्रिपाठी भाजपा दफ्तर पहुंचे थे और कहा था कि मैं भाजपा के साथ हूं।
Manthan News Just another WordPress site