Breaking News

शिवपुरी के सी आर पी एफ केम्पस में मनाया जाएगा स्थापना दिवस ।

सी आर पी एफ के शौर्य व हथियारों का होगा प्रदर्शन ।

विभिन्न तरह के खेलों व खाने पीने का भी आनंद ले सकेंगे ।

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सी आर पी एफ का स्थापना दिवस सी आर पी एफ केम्पस में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । सी आर पी एफ के आई जी व सी आई ए टी के प्रिंसिपल श्री मूलचंद पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसमे सी आर पी एफ का शौर्य की झांकी व फ़िल्म प्रोजेक्टर के जरिए लोगों को दिखाई जाएगी । तथा हथियारों का प्रदर्शन भी किया जाएगा । इसके साथ ही लोग इसमें मेले का आनंद भी ले सकेंगे । जिसमे खाने पीने से लेकर कई तरह के खेलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे । इसके साथ ही संगीत व रंगमंच का आयोजन भी इस अवसर पर किया जाएगा । सी आर पी एफ के जवानों ने आज शिवपुरी के बाजार में आकर अपने स्थापना दिवस में शहर वासियों को मेले में आने के लिए आमंत्रित भी किया । इसके साथ ही आई जी पवार ने भी सभी वर्ग के लोगों से मेले में आने के लिए मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया है ।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …