नई दिल्ली/भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज सोमवार 25 नवम्बर को अचानक अपनी सोशल मीडिया में प्रोफाइल बदलने से कांग्रेस में हड़कम्प मच गया. सिंधिया के इस निर्णय के बाद उनके समर्थक मंत्रियों ने भी अपनी-अपनी प्रोफाइल से कांग्रेस को अलग कर दिया है.

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपनी पोस्ट बदल दी है. कांग्रेस से किनारा करते हुए सिंधिया ने ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को समाज सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है. सिंधिया में अचानक आए इस बदलाव से कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. इसे सिंधिया की लंबे समय से पार्टी से चल रही नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि खुले तौर पर सिंधिया ने इसे स्वीकार नहीं किया है. वही सिंधिया की पीएम मोदी से मुलाकात की खबरें भी सामने आ रही हैं.

लोस चुनाव हार के बाद बदली थी प्रोफाइल
इससे पहले सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपने पद में बदलाव किया था.सिंधिया ने ट्वीटर प्रोफाइल पर कांग्रेस महासचिव, 2002-2019 तक गुना लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था, लेकिन अब उन्होंने इसे भी हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिख दिया है. सिंधिया ने अपनी नई प्रोफाइल में कांग्रेस का कोई जिक्र नहीं किया है.
सिंधिया की नाराजगी माना जा रहा
इसे सिंधिया की लंबे समय से पार्टी से चल रही नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी और सिंधिया में तनातनी चल रही है. वे सीएम बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने कमलनाथ को यह मौका दे दिया. इसके बाद उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग उठी, इसके लिए समर्थक मंत्रियों और नेताओं ने भी खुलकर इसका समर्थन किया और हाईकमान से मांग की प्रदेश की कमान सिंधिया को सौंपी जाए, इसको लेकर खूब बवाल भी मचा, लेकिन पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया. बीते दिनों उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी जोरों पर रही. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन कर दिया.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर पर बायो बदलने पर कहा है कि ‘जनसेवक’ लिखे जाने पर सवाल उठाने वाले भाजपाई यह सच भी जान ले कि कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीटर प्रोफाइल में बदलाव कर लिखा था ‘द कामन मैन ऑफ एमपी’, हर जनप्रतिनिधि ‘जनसेवक’ ही होता है। उधर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह ज्योतिरादित्य का निजी मामला है, कोई भी अपना स्टेटस बदल सकता है या उसमें बदलाव कर सकता है।
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने भी बदला ट्विटर पर बायो
बार-बार उठती रही हैं सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर पर स्टेटस में पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा था, लेकिन अब वहां समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की टीम में शामिल सबसे अहम सदस्यों में से एक थे, लेकिन वे खुद ही अपने क्षेत्र में चुनाव हार गए थे। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के दौरान चंबल इलाके में आई बाढ़ के बाद वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से मिले थे और प्रदेश सरकार से उन्हें जल्द राहत देने की बात कही थी। कमलनाथ सरकार में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री लगातार उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाते रहे हैं।
Manthan News Just another WordPress site