इंदौर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के बाद देशभर में उबाल है. इसके बावजूद रेप के मामले थम नहीं रहे हैं. नया मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले के महू में 4 साल की मासूम अपने मां-बाप के साथ सड़क किनारे सोई हुई थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चुपके से सोते बच्ची को वहां से उठा लिया. इसके बाद वे उसे पास स्थित खंडहर में ले गए. यहां आरोपियों ने मासूम से ना सिर्फ रेप किया बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी.
सोमवार सुबह बच्ची का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं. थाना प्रभारी अभय वर्मा ने बताया, वह एक ओवरब्रिज के नीचे अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. उसका शव बरामद हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है.
डॉक्टरों ने उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान भी पाए. ऐसे में माना जा रहा है कि रेप और हत्या से पहले आरोपियों ने मासूम की बेरहमी से पिटाई भी की थी. पुलिस को शक है कि इस मामले में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं और शायद वे परिवार के जाननेवाले भी हों.
Manthan News Just another WordPress site