*यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध में भाजपा का मंडल स्तरीय प्रदेशव्यापी खेत धरना संपन्न*
*झूठ के बुनियाद पर खड़ी हुई है सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता के साथ छलावा और धोखा किया है-राजू बाथम*
शिवपुरी-()भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली, कर्जमाफी, अतिवृष्टि मुआवजा औऱ यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध स्वरूप प्रदेशव्यापी मंडल स्तरीय धरने के तहत शिवपुरी जिले के सभी मंडलों में खेत धरना आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी नगर के स्थानी माधव चौक पर खेत धरना किया गया।
केंद्र सरकार ने आपदा पीड़ित किसानों के लिए 1000 करोड़ रुपया प्रदेश सरकार को आवंटित किया और 900 करोड़ रुपया पूर्व से ही प्रदेश सरकार के पास आपदा प्रबंधन कोटे में उपलब्ध था इससे अधिक किसान विरोधी सरकार क्या हो सकती है जिसने आज तक किसी भी किसान को ₹900 की राहत प्रदान नहीं की उक्त बात का आरोप लगाते हुए भाजपा की प्रदेश व्यापी खेत धरना आयोजन में *सांसद डॉक्टर के पी यादव* ने कही।
साथ ही *डॉक्टर के पी यादव* ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा दी गई किसान सम्मान निधिको किसान तक नहीं पहुंचने दिया और किसान सहकारी संस्थाओं में यूरिया खाद के लिए अपमानित हो रहा है कमलनाथ से कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है जब से लोकसभा का चुनाव हुआ है तब से यह मध्य प्रदेश के किसानों का आम जन के साथ बदले की भावना से काम कर रहे हैं मध्यप्रदेश में सर प्लस बिजली होते हुए भी किसानों को लाइट नहीं मिल रही कटौती की जा रही है प्राकृतिक आपदा और अतिवृष्टि में सर्वे तक नहीं कराया गया और किसानों को मिलने वाला मुआवजा भी नहीं दिया गया है जबकि इसके विपरीत कांग्रेस आज किसानों के साथ खड़े होने की जगह कांग्रेस अपनी पार्टी को बचाने के लिए रैली निकाल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जब से देश में आई है तब से आमजन के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है चाहे वह अटल आवास उज्ज्वला योजना अटल ज्योति या आयुष्मान भारत योजना हो हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है
धरने को संबोधित करते हुए *भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम* ने कहा कि 10 दिन में कर्जमाफी का वादा करने वाली सरकार किन्तु आज 1 वर्ष बीत गए और कर्जमाफी नही हुई, झूठ के बुनियाद पर खड़ी हुई है सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता के साथ छलावा और धोखा किया है कांग्रेस के नेताओं में कोई सूझबूझ नहीं है इनके एक पूर्व सांसद मुरैना में कहते हैं कि मध्य प्रदेश में कर्ज माफ नहीं हुआ जबकि कमलनाथ जी कहते हैं कि हमने दो लाख तक का कर्ज माफ किया है कांग्रेसी यह बताने का कष्ट करें कि इनके पूर्व सांसद झूठ बोल रहे हैं या इनके मुख्यमंत्री।यह झूठ की बुनियाद पर बनी हुई सरकार है यह इनकी आपसी तालमेल की कमी के कारण स्वता ही गिर जाएगी आज के धरना प्रदर्शन में आप के बीच जाजम पर बैठकर आपके सांसद किसानों के साथ खड़े हैं और यह शांतिपूर्ण धरना भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर दिया जा रहा है यदि किसानों की और आमजन की समस्याओं की सुनवाई नहीं हुई तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन भी करेगी। धरने को संबोधित करते हुए
*प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे* ने कहा कि 1 साल पहले तक मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समय किसान खुशहाल था जब भी कोई विपत्ति आती थी तो मुख्यमंत्री स्वयं उनके खेतों में पहुंचकर उनको सांत्वना देते थे और तत्काल उनको राहत राशि उनके खाते में पहुंचा दी जाती थी जबकि अभी मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 32 जिलों में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई लेकिन आज तक समय पर मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के बीच नहीं पहुंचे और ना ही उनके सर्वे कराया गया यदि सर्वे कराया जाता तो मुआवजा दिया जाता इसलिए उन्होंने सर्वे रिपोर्ट आज तक केंद्र को नहीं भेजी इसके विपरीत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 करोड़ की सहायता राशि मध्यप्रदेश को दी जिसका आज तक पता नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह राशि किस किसान को दी यह भी बताए।
*प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पैनलिस्ट धैर्यवर्धन शर्मा* ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब किसान के खाते में भी बाहर थी और खेतों में भी बाहर थी क्योंकि उनके खाते में सूखा राहत, समर्थन मूल्य, मुआवजा की राशि तत्काल आ जाती थी लेकिन झूठे वादों के दम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने आज तक किसी भी किसान का 200000 का कर्जा माफ नहीं किया जबकि कर्ज माफी के लिए 75 हजार करोड़ की राशि की आवश्यकता थी जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 5000 करोड़ का राशि का ही प्रावधान रखा है आज शिवपुरी के पोहरी के विधायक किसानों की समस्याओं को छोड़ रेत के व्यापार में लिप्त हैं विधायक के ग्राम राठखेड़ा में शौचालय की दीवार से दबकर दो बेटों की मौत हो जाती है लेकिन उनकी सुध लेने की ना ही विधायक को फुर्सत है ना ही कमलनाथ की सरकार को ।
*पूर्व विधायक माखनलाल राठौर* ने कहा कि प्रदेश को केंद्र सरकार ने यथासंभव मदद की है किंतु कमलनाथ सरकार की कालाबाजारी को बढ़ाने वाली नीति और हजारों टन पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी सरकार के कुप्रबंधन से यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है।
*पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक* ने कहा कि प्रदेश में किसान, युवा, महिला, मजदूर, श्रमिक सभी वर्ग परेशान है आज आज हमने प्रदेश की कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हमने प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंडल स्तर पर सांकेतिक धरने का आयोजन किया है आने वाले समय में प्रदेश का सभी परेशान शोषित वर्ग सड़क पर उतरेगा l
*किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सोनू विरथरे* ने कहा कि
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के रूप में दिग्विजयसिंह के शासनकाल को दोहराया जा रहा है। किसानों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के शासनकाल की ज्वलंत समस्याओं से पुनः जुझना पड़ रहा है। रबी सीजन में यूरिया लेने के लिए सेवा सहकारी समितियों में जाने वाले किसानों पर सेल्समेन की मार और पुलिस के डंडे पड़ रहे हैं।
*डॉ राकेश राठौर* ने कहा कि दो लाख रुपए की कर्जमाफी के झूठे वादे पर एक किसान शिवराजसिंह चौहान के हाथ से एक उद्योगपति कमलनाथ के हाथ में सरकार चले जाने पर प्रदेश के किसान खून के आंसू रो रहे हैं।
इस धरना प्रदर्शन को नवाब सिंह कुशवाह हरिओम राठौर आशुतोष शर्मा विपुल जामिनी मुकेश सिंह चौहान संजय कुशवाह आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अमित भार्गव एवं आभार राजू बाथम ने किया इस अवसर पर हेमंत ओझा मंजुला जैन अनुराग अस्थाना धनपाल यादव दिलीप मुद्गल मंजुला जैन जनरैल सिंह विमल जैन मामा तेजमल सांखला बृजेश विरथरे हरिओम काका प्रकाश राठौर विपुल जैमिनी सतीश शर्मा भानु दुबे योगेश वर्मा जीतु राठौर आकाश राठौर संजय राठौर शिवम शर्मा अजय भार्गव योगिता चौबे नीलम बघेल डॉ रश्मि गुप्ता सुषमा ओझा सरोज धाकड़ राजकुमार शर्मा गगन खड़ी डॉ राजेंद्र गुप्ता डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता महेश धाकड़ दिनेष रावत वीरेंद्र रावत शिवम शर्मा पंकज महाराज सुरेंद्र रजक लालजीत आदिवासी के भी प्रमाण नवनीत जैन एडवोकेट मथुरा प्रजापति मुकेश बाथम अजय गौतम ओमी जैन सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं किसान सम्मिलित हुए।