Breaking News

बीजेपी संगठन महामंत्री रामलाल पद से हटे, अब होंगे आरएसएस के सह-संपर्क प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुलाया है। बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आरएसएस का वरिष्ठ प्रचारक होता है, जो दोनों संगठनों के बीच समन्वय का काम करता है।

नई दिल्ली 
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुलाया है। बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आरएसएस का वरिष्ठ प्रचारक होता है, जो दोनों संगठनों के बीच समन्वय का काम करता है। उनके स्थान पर वी. सतीश को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 
रामलाल को अब आरएसएस का अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। संपर्क प्रमुख कि जिम्मेदारी अनिरुद्ध देशपांडे के पास है। इसके अलावा आरएसएस ने एक और बदलाव करते हुए गोपाल आर्य को पर्यावरण गतिविधियों का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया है। 
रामलाल बीते करीब एक दशक से बीजेपी के संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उनकी आरएसएस के मूल संगठन में वापसी हुई है। बता दें कि आरएसएस अपने आनुषांगिक संगठनों से समन्वय के लिए उनमें अपने प्रचारकों को भेजता है। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …