नई दिल्ली: संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन मोहन भागवत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने संघ की तुलना मस्लिम ब्रदरहुड से की थी. मोहन भागवत ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि संघ वैश्विक ब्रदरहुड की बात करता है. इस ब्रदरहुड का सिद्धांत है विविधता में एकता. यह हिंदुत्व की संस्कृति है. इसीलिए इसे हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीते दिनों लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्ट्रेटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के एक कार्यक्रम में ये बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि संघ की तुलना इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करते हुए कहा था कि आरएसएस भारत के हर संस्थान पर कब्जा कर देश के स्वरूप को ही बदलना चाहता है.
उन्होंने कहा था, “हम एक संगठन से संघर्ष कर रहे हैं, जिसका नाम आरएसएस है जो भारत के मूल स्वरूप (नेचर आफ इंडिया) को बदलना चाहता है.भारत में ऐसा कोई दूसरा संगठन नहीं है जो देश के संस्थानों पर कब्जा जमाना चाहता हो.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, “हम जिससे जूझ रहे हैं वह एकदम नया विचार है. यह ऐसा विचार है जो अरब जगत में मुस्लिम ब्रदरहुड के रूप में पाया जाता है. और, विचार यह है कि एक खास विचार को हर संस्थान को संचालित करना चाहिए, एक विचार को बाकी सभी विचारों को कुचल देना चाहिए.”
Manthan News Just another WordPress site