Breaking News

1जनवरी 2020 को ग्रीन शिवपुरी-क्लीन शिवपुरी 100वर्ष की

👉 *खास_खबर – 100 साल की हुई #शिवपुरी…! आओ मनाये” शिवपुरी”का शताब्दी वर्ष….!!*👍👍👍
💐 *नये_साल का जश्न मनाने बालो के लिये एक ओर खुशखबरी,1 जनवरी को हमारी प्यारी शिवपुरी पूरे 100 साल की हो रही है..!जी हां,यह वर्ष हमारी नगरी का शताब्दी वर्ष है..!बधाई,लख-लख बधाई…!*
लेख ब्रजेश तोमर – *ऐतिहासिक जानकारियां संकलित करने की लालसा सदैव से रही है जिसके चलते दशक भर पूर्व मेरे द्वारा सिंधिया स्टेट के वो दस्तावेज खोजे गये जिनके आधार पर फॉरेन डिपार्टमेंट हुजूर साहब दरवार से बाकायदा गजट नोटिफिकेशन के द्वारा 5 अक्टूबर1919 में आदेश पारित किया गया था कि इस नगरी का नाम आम बोलचाल व लिखित रूप से “शिवपुरी”लिखा व पढ़ा जावे।(इससे पूर्व कभी सियापुरी,कभी सीपरी तो कभी कुछ होकर निरन्तर परिवर्तित होता रहा)*
*इन्ही दस्तावेजो के सहारे मेने अपनी खोज को विस्तार दिया और सम्पूर्ण जानकारी के साथ खबरे प्रकाशित की।*
*जब जन्मतिथि हासिल कर ली तो स्वाभाविक था कि उत्सुकता यह भी होती कि हमारी शिवपुरी के आने बाले वर्ष के भविष्यफल का नया कलेंडर क्या कह रहा है।*
*इस कार्य मे मेरा साथ दिया मेरे मित्र-भाई प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प.विकासदीप जी ने जिन्होंने प्रतिवर्ष अपने अंकगणित के आधार पर शिवपुरी का अचूक भविष्यफल तैयार किया ।उनकी गणना के अनुसार सामाजिक,राजनीतिक,भौतिक,आकस्मिक परिवर्तन हुये भी ओर अच्छे-बुरे हालात निर्मित हुये भी…!*
*अनवरत जारी इसी क्रम में अत्यधिक हर्ष है कि आज मेरी वह खोज परवान चढ़ी ओर हमारी प्यारी-हमारी न्यारी शिवपुरी आज 100 वर्ष की हो गयी।तो है न अवसर एक शानदार जश्न मनाने…!खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ शिवपुरी को ओर खूबसूरत बनाने के लिये सामूहिक प्रयासों के लिये दृढ़ संकल्पित होने का…!*
*आइये,हम सब मिलकर जश्न मनाये अपनी प्यारी नगरी के शताब्दी वर्ष का,करे भागीदारी हमारे “आओ सवारे अपनी शिवपुरी “अभियान में….!*
🌳🌳 *ग्रीन शिवपुरी-क्लीन शिवपुरी..!*🌳🌳
💐 *बधाई..! लख लख बधाई…!!सभी को बधाई..!!!*💐
लेख ब्रजेश तोमर

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …