Breaking News

पॉस्को एक्ट के तहत विद्यार्थियों ने निकली जागरूकता रैली

गोविंदाशर्मा पिछोर:-मप्र शाशन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक महाविद्यालय में पॉस्को एक्ट के कार्यक्रम होना है इसी के निमित्त आज पिछोर के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में पॉस्को एक्ट का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक विशाल रैली नगर में निकली गई रैली के माध्यम विद्यार्थियों ने बाल सुरक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल अपराध को रोकने आदि का संदेश दिया।जो महाविद्यालय से होकर कॉलेज चौराहा बस स्टेंड से निकली ।
रैली को हरी झंडी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशव सिंह जाटव ने दिखाई।रैली का आयोजन महाविद्यालय के पास्को एक्ट प्रभारी डॉ केके यादव द्वारा किया गया।रैली में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ भावना भटनागर,डॉ अर्चना सिंह तोमर,श्री अक्षय कुमार जैन ,बबीता बाथम,दीक्षा ताम्रकार,नरसिंह भिड़े,जगदीश आर्य,प्रोफेसर डॉ एम एस राठौर,डॉ विद्याराम शर्मा अभिलाष शर्मा सहित महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं सेंकडो छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …