दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर हुई हिंसा में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हिंसा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को भड़काऊ वीडियो देख एक्शन लेने को कहा है.
दिल्ली हिंसा में हुई अबतक 22 लोगों की मौतअजीत डोभाल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया. हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को बयान दिया और दिल्लीवालों से शांति की अपील की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एक्शन में हैं. वह इस वक्त हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.
वहीं, हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई हुई. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फरमान जारी किया है. हाई कोर्ट ने पुलिस को भड़काऊ वीडियो देख एक्शन लेने का निर्देश दिया है.
दिल्ली हिंसा से जुड़े बड़े अपडेट:
5.30 बजे- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एनएसए अजीत डोभाल स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने शांति बहाल के निर्देश दिए हैं. अजीत डोभाल ने कहा कि इलाके में सभी लोग अमन की बात कर रहे हैं.
5.26 बजे- हिंसा पर आम आदमी पार्टी ने चिंता जताते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से तुरंत हस्तक्षेप कर दिल्ली में शांति बहाल कराने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हिंसा शुरू होने के दौरान ही पुलिस को उपर से आदेश मिले होते तो स्थिति को भयावह होने से रोका जा सकता था.
5.18 बजे- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से गांधी स्मृति तक कांग्रेस मार्च निकाल रही है. हालांकि, गांधी स्मृति से पहले जनपथ मार्ग पर ही कांग्रेस के मार्च को रोक दिया गया है.
5.15 बजे- सीबीएसई ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में होने वाली कल की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नई तारीख अभी नहीं जारी की गई है. दिल्ली के बाकी इलाकों में तय समय के मुताबिक ही परीक्षा होगी.
5.09 बजे- अजीत डोभाल इस वक्त घोंडा इलाके में हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
4.49 बजे- NSA अजीत डोभाल मौजपुर में हालात का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. वह स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
4.40 बजे- सीलमपुर से निकलने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजपुर पहुंचे हैं.
4.27 बजे- दिल्ली में हुए दंगे के मामले में भड़काऊ बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गुरुवार तक जवाब देने का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सभी वीडियो देखेंगे और गुरुवार को जवाब देंगे. हेट स्पीच को लेकर सभी वीडियो देखने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया जाएगा. हाई कोर्ट गुरुवार दोपहर 2:15 बजे पुलिस का जवाब सुनेगा.
4.15 बजे- दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 वीडियो देखा. कोर्ट ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का वीडियो देखा.
ये भी पढ़ें- हिंसा पर सोनिया के 5 सवाल- दिल्ली जल रही थी तो कहां थे अमित शाह और केजरीवाल?
4.00 बजे- कांग्रेस नेता मार्च निकाल रहे हैं. वे गांधी स्मृति की ओर बढ़ रहे हैं.
03.30 PM- दिल्ली पुलिस के पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. संजय भाटिया डीसीपी सेंट्रल बनाए गए हैं.
Manthan News Just another WordPress site