जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। कल तक मंच से वचन पूरे नहीं करने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कहने वाले सिंधिया अब कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार जनता के बलबूते प्रदेश में आई है और ये स्थायी सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनता के हितों के लिए काम कर रही है और आगे भी जनता की भलाई के लिए काम करेगी।
वहीं जब सिंधिया से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर सवाल किया गया, तो वे सवाल से किनारा करते नजर आए। सिंधिया ने कहा कि उन्हें इन तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है।बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर और शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर थे । वह करेरा में आयोजित जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।साथ ही शाम को वह जयारोग्य अस्पताल में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ भी करेंगे।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …