Breaking News

जेयू / परीक्षा शुरू कराने से पहले देखना हाेगा ट्रेन और बसाें का शेड्यूल ताकि छात्र घर से आ सकें

लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं कराने, रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरू

ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी को लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद परीक्षा शुरू कराने के लिए टाइम टेबल जारी करने से पहले ट्रेनों और बसों का शेड्यूल भी देखना पड़ेगा। इसको देखने के बाद ही परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जा सकेगा।
जेयू और इससे संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र प्रदेश से बाहर के भी होते हैं तथा अंचल में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने के बाद ही छात्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे। क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों के परीक्षा केंद्र ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में बनाए गए हैं और वह दूर भी हैं इसलिए इतना सब देखने के बाद ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। हालांकि जेयू के अफसर जो योजना बना रहे हैं उसके अनुसार जो परीक्षाएं चल रही थीं उन्हें लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एक सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा वहीं नई परीक्षाएं शुरू करने के लिए 20 दिन तक का समय दिया जाएगा। नई परीक्षाएं मई के आखिरी सप्ताह या फिर जून के पहले सप्ताह में ही शुरू हो पाएंगीं।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-1 जब शुरू हुआ था तब बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष तथा कुछ लाॅ कोर्सों की परीक्षाएं चल रही थीं। इसके अलावा यूजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होने वाली थीं। तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के कुछ पेपर स्थगित किए गए थे जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ही शुरू नहीं हो पाई थीं। इसके अलावा प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी इस दौरान ही 1 अप्रैल से शुरू होना थीं। इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकीं थीं। अब लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद किस योजना के साथ शुरू की जाएं और जल्दी कैसे करवा ली जाएं। इसको लेकर जेयू के अफसर मंथन कर रहे हैं। मंथन के दौरान समस्या यह भी सामने आई कि जेयू परीक्षा की तारीख घोषित कर दे लेकिन तब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसी स्थिति में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा जेयू की अध्ययनशालाअों में अलग-अलग राज्यों के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन्हें वापस लौटने के लिए भी ट्रेनों के चलने का इंतजार करना होगा। 3 मई से अगर ट्रेनें व्यवस्थित रूप से शुरू होती हैं और छात्र-छात्राएं यहां तक आ पाते हैं तभी नई परीक्षाएं शुरू करवाई जा सकती हैं।

फीस भरने के लिए भी देना होगा समय
14 अप्रैल तक लॉक डाउन की स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए थे कि यूनिवर्सिटी और काॅलेज के छात्रों को किसी भी तरह की फीस जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा। अब लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में छात्रों की फीस जमा करवाने की तारीख भी आगे बढ़ाना पड़ेगी। ऐसे में परीक्षा फीस भी 18 से 20 मई तक जमा कराने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग कर सकता है और परीक्षाएं भी इसके बाद एक सप्ताह या इसके बाद शुरू हो पाएंगीं।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …