Breaking News

जे सी आई डायनेमिक के सदस्यों ने देश और समाज को जागरूक करने के लिये हिन्दुस्तानी संस्कृतिक भेषभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया


जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की सचिव शशि शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण लॉक डाउन होने की वजह घर मे रहते हुए जे सी आई डायनेमिक ने दिनांक 17 अप्रैल 2020 को जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी के सदस्यों के बीच ऑनलाइन कोरोना के प्रति देश और समाज को जागरूक करने के संदेश और साथ मे हिन्दुस्तानी संस्कृतिक भेषभूषा को अपना कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की सदस्यों ने बढ़ चढ़ के प्रतियोगिता में भाग लिया । जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की सचिव शशि शर्मा ने बताया कि भाग लिये प्रतियोगियो का निर्णय जे सी आई जोन 6 मेंटर गुलनाज जावेद ग्वालियर ने लिया । निर्णायक ने जीते हुए प्रतियोगी के नाम की घोषणा की जिसमे प्रथम रनरअप गुजंन खेमरिया द्धितीय रनरअप पूजा चन्ना तृतीय रनरअप तृप्ति औऱ साथ मे प्रोत्साहित पुरूस्कार सीमा शिवहरे और रंजना बेचैन को दिया गया । इसी के साथ जे सी आई डायनेमिक शिवपुरी की अध्यक्ष सुषमा पाण्डे और सचिव शशि शर्मा ने सभी सदस्यों का भाग लेने और कोरोना से समाज को लड़ने के लिये दिये गए जागरूक संदेश देने के लिये आभार दिया ।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …