कोशिश इस बात को लेकर होगी कि रेड जोन वाले जिलों में कोरोना के संक्रमण (Coronavirus) को कम कर ऑरेंज में तब्दील किया जाए और इसके लिए सभी रेड जोन वाले जिलों में टोटल लॉकडाउन रहेगा.
भोपाल. गृह मंत्रालय के तीसरी बार लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाए जाने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉकडाउन के हालातों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सरकार ने 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर खाका तैयार कर लिया है. इसके तहत राज्य के रेड जोन (Red Zone) में लॉकडाउन में किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी. अगले 2 हफ्ते तक रेड जोन वाले जिलों में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन होगा. कोशिश इस बात को लेकर होगी कि रेड जोन वाले जिलों में कोरोना के संक्रमण को कम कर ऑरेंज में तब्दील किया जाए और इसके लिए सभी रेड जोन वाले जिलों में टोटल लॉकडाउन रहेगा.
ऑरेंज जोन (Orange Zone) वाले इलाकों में सरकार उन क्षेत्रों में राहत देगी जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है. गली और मोहल्लों की दुकानों को कुछ घंटों के लिए खोलने की अनुमति होगी. परिवहन सेवा भी सीमित समय के लिए ही रहेगी. ऑरेंज जोन वाले हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट वाले इलाकों में लॉकडाउन लागू रहेगा. बाहरी लोगों का हॉटस्पॉट वाले इलाकों में प्रवेश पूरी तरीके से बंद रहेगा. वहां पर सेवा देने का काम प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
ग्रीन जोन में मिलेगी ये छूट
ग्रीन जोन (Green Zone) वाले इलाकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर जरूर है. वहां पर मुख्य बाजारों को छोड़ गली मोहल्लों में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. छोटे उद्योग शुरू हो सकेंगे. परिवहन सेवा में एक बस में 50 यात्री सफर कर सकेंगे. सैलून और स्पा पूरी तरीके से बंद रहेंगे. किसी भी तरीके का धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा. मंदिर और धार्मिक स्थल 17 मई तक बंद रहेंगे.
सरकार ने की ये अपील
मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का कहना है कि सरकार ने केंद्र के निर्देशों के बाद प्रदेश के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले इलाकों में राहत देने का खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर सरकार 2 मई को गाइडलाइन जारी करेगी. इसके तहत कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी. ग्रीन जोन वाले जिलों में सरकारी दफ्तरों में प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी कर्मचारी जा सकेंगे. केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी करेगी.
वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वह सर्दी, जुखाम और बुखार की शिकायत के लक्षण पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. मामूली लक्षण छिपाकर कोरोना के वायरस को न्यौता दिया जा रहा है. प्रदेश में अब तक हुई मौतों में उन लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है जो डायबिटीज और दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं. ऐसे में लोगों को समय रहते डॉक्टरों के पास जाना चाहिए ताकि उनका समय पर इलाज हो सके. मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक अभी भी लोग कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण छिपाने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ऐसे लोगों से अपील करती है कि वह अपने इलाज के लिए आगे आएं ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
Manthan News Just another WordPress site