Breaking News

घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

गुना। न्यायालय आरोन में चोरी करने वाले दो आरोपीगण हल्के उर्फ अरविंद कुश्वाह तथा गुलशन उर्फ गोलू निवासीगण ग्राम सहरोक आरोन को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां आरोपीगणों के द्वारा जमानत के लिये आवेदन भी पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पैरवी कर जमानत आवेदन का विरोध कर तर्क प्रस्तुत किए गए, अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपीगणों का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 12/07/2020 के 7-8 बजे शाम को हमारे घर के बगल का हल्के पुत्र दीवान सिंह कुशवाह व गुलशन पिता जनक सिंह कुशवाह हमारे घर पर आये थे हमको बोले कि हम निहाल देवी गये प्रसाद लाये हैं सभी को प्रसाद खिलाया मेरे पापा मन्ना सिंह ने बोला कि मेरा पंखा क्यो नहीं लाये तो जाकर पंखा ले आये थे और लाकर बहुत देर तक पंखे का कनेक्शन कर पंखा चालू कर चले गये थे हम सभी सो गये थे रात 1 बजे करीब मेरी बहन ने घडबडाहट की आवाज सुनकर जाग गई दो व्यक्ति भागते दिखे बहन की आवाज सुनकर में भी जाग गया था और मैने भागने वालो का पीछा कर दौड़ा और तालाब की पाल के पास एक व्यक्ति को पकड़ा जो गुलशन कुशवाह था उसी के साथ उसके आगे हल्केे भाग रहा था गुलशन मुझसे छूटकर भाग गया था मेरी बहन ने फोन लगा दिया था मेरे ताऊ का लड़का पवन भी आ गया था बाद मैंने घर पर आकर बताया और घर पर सामान देखा तो हाथ में पहनने के चांदी के चूरा 2 नग पुराने एवं पुरानी पायजेब एक जोड 2 नग वजनी सभी 150-200 ग्राम कीमती करीब 5 हजार दोनो रकम नहीं थी जो घर के अंदर रखे गेहूं की टंकी में रखे थे रकम को मैं व मेरी मां दोनो सामने आने पर पहचान लेगे उक्त रिपोर्ट पर से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 468/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …