Breaking News

ATM में चोरी करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 14.07.2020 की रात्रि में शहर के आरोन बस स्टेण्ड पर स्थित एसबीआई शाखा के एटीएम के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये चोरी करने उद्देश्य से एटीएम को गैंती एवं अन्य औजारों से तोड़ा जाने की बारदात को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के सभी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जाने पर उक्त बारदात को दो व्यक्तियों द्वारा अंजाम देना पाया गया एवं फुटेजों में दिख रहे आरोपियों की पहचान धर्मेश पुत्र रमेश उम्र 20 साल निवासी वृ़द्याश्रम के पीछे नानाखेड़ी गुना हाल भुल्लनपुरा एवं विजय कुशवाह पुत्र साीतराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी वृ़द्याश्रम के पीछे नानाखेड़ी गुना के रूप में हुई। प्रकरण के आरोपी धर्मेश के आज प्रातः भुजरिया तालाब किनारे बैठे होने की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल वहां दविश दी तो आरोपी धर्मेश पुलिस को देखकर तालाब में कूद गया पकड़े गये आरोपी धर्मेश ने पूछताछ पर अपने साथी विजय कुशवाह के साथ मिलकर शहर में अन्य चोरियां करना भी स्वीकार किया है, जिसमें दिनांक 10.06.2020 की रात्रि में दुर्गा कॉलोनी गुना निवासी शिवकुमार रघुवंशी के घर तथा दिनांक 08.07.2020 को सांईविहार कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह धाकड़ के घर पर चोरी कर नगदी व जेवर चुराना स्वीकार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेश सेन की निशादेही से चोरी किये गये रूपयों में से 4000 रूपये नगदी, चांदी की पायलें तथा एटीएम तोड़ने के औजार गैंती आदि बरामद किये गये है। चोरी की इन तीनों घटनाओं को लेकर थाना कोतवाली गुना में क्रमशः अप.क्र. 545/20 धारा 457, 380, 427, 411 भादवि, अप.क्र. 453/20 व 514/20 धारा 457, 380 भादवि के पंजीवद्ध हैं। इन तीनों अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ द्वारा वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने जेल भेज दिया गया है।

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …