Breaking News

दवाई का थैला चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी भगवानलाल किरार निवासी कुशेपुर थाना फतेहगढ़ में रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 16/07/2020 को गांव से फसल की दवाई लेने गुना आया था मैने दौलतराम कुंदनसिंह पुरानी गल्ला मंडी गुना स्थित दुकान से फसल की कीटनाशक दवाईयां 5220 रूपये की लेकर रसीद प्राप्त कर दवाईयां झोले में रखकर झोले को दुकान के सामने रख दिया था उसी समय करीब 3 बजे दोपहर को एक लड़का उम्र करीब 24-25 साल का पीले कलर की टीशर्ट पहने हुये था जो मेरा दवाई का थेला चोरी कर ले जाते हुये दिखा जिसका मैंने पीछा किया तो वह वहां से भाग गया मैं चिल्लातेे हुये दौड़ा उसी समय पुलिस वाले पहुँच गये फिर मैंने पुलिस वालों को चोरी के बारे में बताया और चोर का हुलिया बताया पुलिस वाले उसकी तलाश में चले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक 557/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और विवेचना के दौरान आरोपी विकास पुत्र सुखदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …