Breaking News

मोटरसाइकिल चोरों की जमानत निरस्त

गुना। न्यायालय राधौगढ़ में दो मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण दिनेश भील, मोकम भील निवासी लटेरी विदिशा को पुलिस राधौगढ़ द्वारा पेश किया गया।

शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी कामताप्रसाद मेर एवं जितेन्द्र मेर निवासीगण मेर मोहल्ला राधौगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 18/09/2019 को हम दोनो ने आमने-सामने रहते है हम दोनो ने अपनी-अपनी मोटर सायकल घर के बाहर रखकर करीब 10 बजे सो गये थे। फिर मैं कामताप्रसाद मेर सुबह करीबन 4 बजे उठा तो मैने देखा तो मेरी मोटर सायकल नहीं थीं फिर मैंने अपने पड़ोसी जितेन्द्रमेर को जगाया और कहा कि कोई चोर मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया तो उसने अपनी मोटर सायकल देखी तो जितेन्द्र की भी मोटर सायकल नहीं दिखी जो आरोपी गणों से जपत हुई

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …