शिवपुरी, 29 जुलाई 2020/ कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत अटरूनी में नवीन गौशाला का भूमिपूजन किया एवं निजी खेत में फलोउद्यान पर पौधरोपण कर योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत श्री जयदेव शर्मा, उपयंत्री, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।
निजी फलोद्यान योजना के तहत निजी खेत पर फलों के उद्यान विकसित किए जा रहे हैं जिसमें शासन द्वारा हितग्राही को पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं। बुधवार को हितग्राही के खेत पर पौधारोपण कर विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने इसका शुभारंभ किया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कोलारस में इस योजना के तहत 300 हितग्राहियों का चयन किया गया है। निजी खेत में फलोउद्यान की परियोजना तीन वर्ष की है। जिसमे केवल सुरक्षा का अंशदान हितग्राही का है बाकी सभी मजदूरी, पौधे एवं खाद आदि के भुगतान नरेगा से किया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष पौधों का सत्यापन भी कराया जाएगा।
