Breaking News

ईएनसी शिवपुरी जाकर जल आपूर्ति परियोजना का परीक्षण करेंगे

नगरीय विकास मंत्री से तकनीकी शिक्षा मंत्री ने की विकास कार्यों की चर्चा 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के ईएनसी को निर्देशित किया है कि वे शिवपुरी जाकर जल आपूर्ति परियोजना सहित अन्य विकास कार्यों का परीक्षण करें। तकनीकी शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से भेंट कर शिवपुरी नगर पालिका के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी की पेयजल योजना स्ट्रीट लाइट, बस स्टैण्ड और प्रधानमंत्री आवास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में भी बात की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने अधिकारियों को सभी विषयों पर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …