Breaking News

शादी का दबाव बनाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी जसवंत सिंह गुर्जर उर्फ जसमन पुत्र देवलाल गुर्जर को चाचौड़ा पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एडीपीओ हरिओम वर्मा ने बताया कि फरियादिया की जसवंत के साथ सगाई हुई थी बाद में सगाई टूट गई इसी बात पर से दिनांक 22/07/2020 को सुबह 9 बजे नदी की डाग पर मैं गयीं तो बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़कर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरी मां तथा बहन आ गयीं तो जसवंत भाग गया भागते समय जसवंत बोला कि अगर तूने शादी नहीं की तो तुझे और तेरे पिता को जान से मार दूंगा।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …