Breaking News

ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को ट्रैक्टर बरामदगी के लिए पुलिस ने लिया रिमांड पर

गुना जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ ने दीवान सिंह पुत्र रतन लाल भील ग्राम मोंगिया वेट जिला झालावाड़ राजस्थान को ट्रैक्टर चोरी के मामले में ट्रैक्टर बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड में थाना राधौगढ़ को दिया।

एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 23/06/ 2020 की मध्यरात्रि को फरियादी हेमराज सहरिया निवासी ग्राम रामनगर अपने महिंद्रा ट्रैक्टर लाल रंग का नंबर एमपी 08 ए सी 3157 को रात में अपने घर के बाहर खड़ा करके सो गया था मध्य रात्रि में उसके भाई ने देखा कि ट्रैक्टर घर के बाहर नहीं खड़ा था तब उन्होंने आसपास तलाश की नहीं मिलने पर थाना राधौगढ़ में धारा 379 भादवी में रिपोर्ट की थी पुलिस ने दीवान सिंह को गिरफ्तार कर आज राधौगढ़ में पेश किया जहां से ट्रैक्टर बरामदगी हैतू उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …