Breaking News

शिवपुरी कलेक्ट्रेट मे सांप को लेकर लोगो का हगांमा

शिवपुरी मे नगरपालिका की लगातार पोल खुलती जा रही है! आज काॅलोनी मे पानी भर जाने के कारण एक घर मे  सांप निकल आया! जिसे लेकर श्री राम कॉलोनी के लोगों ने  कलेक्ट्रेट में हंगामा कर दिया ! लोगों का कहना है की नगर पालिका की स्थिति बहुत ही खराब है! वहां पर आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है! बरसात के मौसम में पानी अधिक हो जाने के कारण घरो भर रहा है जिसके चलते बच्चो ओर बड़े घरो में असुरक्षित है घरों में सांप निकल रहे हैं! नालियां चोक हैं जिससे जान मान कि हानि हो सकती है! नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल  कुशवाहा ने तो अपने घर से जाने का रास्ता ही चेंज कर दिया है! सड़कों पर  4-5 फिट पानी भरा पडा है! जनसुनवाई में समस्या को लेकर शिवपुरी कलेक्टर के पास पहुंचे लोगो की समस्या सुन कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने उचित समाधान करने की बात कही है

Check Also

15 साल से 200 बीघा जमीन पर शेरा सरदार कर रहा था खेती प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

🔊 Listen to this शिवपुरी | जिले के कोलारस अनुभाग अंतर्गत डुमेला ग्राम में प्रशासन …