Breaking News

धोकाधडी कर 12 लाख रूपये का गबन करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त

आरोपी ने ब्‍लू स्‍टार एयर कन्‍डीशनर कम्‍पनी ने सामान देने के नाम पर लिये थे 12 लाख रूपये

आज दिनाँक को धोकाधडी कर पैसे लेकर फरार होने वाले आरोपी अथर सईद ने माननीय विशेष न्‍यायाधीश श्री भगवत प्रसाद पाण्‍डेय भोपाल के न्‍यायालय में जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया जहां उपस्थि‍त विशेष लोक अभियोजक श्री राम कुमार खत्री एवं श्री नवीन श्रीवास्‍तव ने बताया कि आरोपी अथर सईद ने कम्‍पनी से सामान देने के नाम पर पैसा लिया लेकिन सामान न देकर धोकाधडी कर फरार हो गया । प्रकरण अभी विवेचनाधीन है , आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही होता। उक्‍त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी अथर सईद की जमानत निरस्‍त कर दी गयी।
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अथर सईद क्‍वान्‍टीनेन्‍ट कॉन्‍ट्रेक्‍ट कम्‍पनी के नाम से कारोबार करता था आरोपी ने ब्‍लू स्‍टार एयर कण्‍डीशनर कम्‍पनी से 12 लाख रूपये लिये थे लेकिन बाद में मुताबिक सामान नही भेजा । जब कम्‍पनी के प्रमुख अधिकारी द्वारा आरोपी से सामान मांगा तो आरोपी ने सामान देने से मना कर दिया और एडवांस दिये गये 12 लाख रूपये भी देने से मना कर दिये , जिस पर कम्‍पनी के अधिकारी ने आरोपी के विरूद्ध थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसकी सूचना मिलने पर आरोपी आरोपी रूपये लेकर फरार हो गया था। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफतार किया गया ।

 

Check Also

एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

🔊 Listen to this एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी …