इधर इस वीडियो को लेकर मंत्री इमरती देवी का कहना है कि उनको नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल है, जो भी है वो कांग्रेस के समय का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है। इससे पहले मंत्री इमरती देवी का आंगनवाड़ियों में अंडा दिए जाने की बात कहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। आपको बता दे कि मंत्री इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं।
गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार में भी मंत्री रह चुकी इमरती देवी अपने कुछ बयानों के कारण विवादों में रह चुकी है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के होने कारण उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी और अब उन्हें फिर शिवराज कैबिनेट में जगह दी गई है। ऐसे में मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उनके पुराने वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं और इमरती देवी को अपने पुराने वीडियो पर कई बार सफाई भी देना पड़ रही है।