गांधी जयंती पर कुंड की साफ सफाई कर मनाई गांधी जयंती
CRPF के आई जी सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने किया श्रम दान
एंकर- गांधी जयंती के अवसर पर शिवपुरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैया कुंड की सफाई की गई । सीआरपीएफ के साथ जतन उजाला सेवा समिति ने इस कार्यक्रम का सँयुक्त रूप से आयोजन किया था । जिसमे सीआरपीएफ के जवानों ने कुंड के प्राकृतिक स्वरूप को लाने के लिए जमकर मेहनत की । कार्यक्र्म में एक छोटी सी लघु नाटिका का भी मंचन किया गया जिसमें साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया गया ।सीआरपीएफ के आई जी मूलचंद पवार ने बताया कि हम जवान देश की सीमा की रक्षा तो करते ही है साथ ही हम अपने शहर व गांव को भी स्वच्छ रखेंगे ।
Manthan News Just another WordPress site