दो अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर जिला अभियेाजन अधिकारी श्री रामपाल सिंह के निर्देशन में जिला अभियोजन कार्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें अभियोजन अधिकारी तथा कर्मचारियों ने मिलकर प्रांगण में साफ-सफाई की गई । जिला अभियेाजन अधिकारी श्री रामपाल सिंह ने स्वच्छता के बारे में कहा – *‘’ आवश्यक है स्वच्छता , जिससे कायम रहे आरोग्यता ‘’* । तथा स्वच्छता से बीमारिया दूर रहती है एवं व्यक्ति की कार्यक्षमता बढती है । इस अवसर पर रामपाल सिंह डीपीओ सतना , सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी हरिकृष्ण त्रिपाठी , भीष्म प्रताप सिंह, हुकुमचंद्र निरंजन, मुकेश अभिनंदन, संदीप कुमार, चेतन शाक्यवार , तथा मोहित कुमार पाण्डेय , आशुतोष बागरी, सुरेन्द्र पटेल, शशिकिशोर दीक्षित कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
Manthan News Just another WordPress site