100 पलँग मेडिकल कॉलेज में और होंगे तैयार
शिवपुरी। केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक दिन के दौरे पर हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा कर बताया कि तीसरी लहर की तैयारी रखनी है। मेडिकल कॉलेज में 100 पलँग के साथ ओक्सीजन कंस्ट्रेटर मौजूद रहे यह देखा। 70 हैं बाकी तैयार करने हैं। जिला अस्पताल में 100 पलँग हैं। इन सब तैयारियों को लेकर आज शिवपुरी आना हुआ। उन्होने दौरे पर सुरक्षित दूरी रखने की बात बार बार कही। लोगो से अनुरोध किया कि फिर कोरोना न आये यह मिलकर प्रयास करें। थीम रोड देखी। आवश्यक निर्देश दिये।
Manthan News Just another WordPress site