Breaking News

टिकट के बाद छलका दर्द, अरुण यादव बोले- हर बार फसल मैं बोता हूं, काटकर कोई और ले जाता है

टिकट के बाद छलका दर्द, अरुण यादव बोले- हर बार फसल मैं बोता हूं, काटकर कोई और ले जाता है

भोपालः चुनाव के समय टिकट के बाद नेताओ का दर्द साफ छलकने लगता है ऐसा ही मध्य प्रदेश में होने जा रहे उप चुनाव में देखने को मिल रहा है जहाँ एक टिकट के बाद नेताजी को मनाने का दौर शुरू हो गया है
मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. दोनों पार्टी के नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए है. इस बीच एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया है. यह बयान उन्होंने अपनी पार्टी को लेकर दिया है.  दरअसल, बुराहानपुर में आयोजित एक सभा में अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया. अरुण यादव ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, पार्टी उन्हें हर बार जो निर्देश देती है वह उसका पालन करते हैं. हर बार फसल मैं उगाता हूं, लेकिन उस फसल को काटकर कोई और ले जाता है. 2018 में भी ऐसा ही हुआ था. 2018 में फसल मैंने उगाई, पार्टी आलाकमान ने कहा किसी और के दे दों तो मैंने अपनी फसल दे दी. क्योंकि फसल हम फिर उगा लेंगे.
हालांकि अरुण यादव ने कहा कि ”मुझे कांग्रेस पार्टी से बहुत कुछ मिला है और आगे भी बहुत मौके मिलेंगे. इसलिए पार्टी जो कहती है वहीं मैं करता हूं. लेकिन आज उनका एक ही मकसद और उद्देश्य हैं कि इस उपचुनाव में कांग्रेस को जिताया जाए.” दरअसल, खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अरुण यादव कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन अचानक से अरुण यादव ने अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने कांग्रेस अलाकमान को पत्र लिखकर खुद को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग की. जिसके बाद कांग्रेस ने राजनारायण सिंह पुरनी को टिकट दिया.
वहीं खंडवा से उपचुनाव न लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खास वजह बताई है. उन्होंने इसके पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है, साथ ही कहा है कि अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. राजनारायण सिंह को लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …