बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 यानी कुल 11 विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया। हालांकि अभी विधानसभा स्पीकर ने ये इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि एचडी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है। जानिए कर्नाटक विधासभा का गणित –
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं। अभी कांग्रेस के पास 104 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के 80 और जेडीएस के 37 विधायकों के साथ एचडी कुमारस्वामी सरकार चला रहे हैं। कहा जा रहा है कि यदि इन 11 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं, तो सदन में विधायकों की कुल संख्या 213 रह जाती है। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 107 होगा और भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। हालांकि अभी पार्टी की ओर इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेसी खेमे में हलचल बढ़ी
– कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पार्टी के दूसरे नंबर के नेता शिवकुमार के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है।
– विधायकों के इस्तीफे की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने नेता केसी वेणुगोपाल को तुरंत बेंगलुरु पहुंचने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका में हैं और ऐसे में अचानक पैदा हुए इस राजनीतिक संकट से सरकार पर खतरना मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि स्पीकर से मिलने पहुंचे सभी विधायक पार्टी और सरकार से नाराज चल रहे हैं।
Manthan News Just another WordPress site
