*कमलेश अहिरवार बने निर्विरोध बडोनी नगर पंचायत अध्यक्ष*
*श्रीमती कुसमा किशनलाल कुशवाह संभालेंगी उपाध्यक्ष का दायित्व*
दतिया ।कमलेश अहिरवार दतिया की बड़ौनी नगर पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है।सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से उन्हे अध्यक्ष चुना। इसी तरह श्रीमती कुसमा किशनलाल कुशवाह को भी आपसी सहमति से उपाध्यक्ष चुना गया।*
*निर्विरोध निर्वाचन पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के युवा नेता डॉ सुकर्ण* *मिश्रा , विवेक मिश्र सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी है।*
*डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा है कि बड़ौनी नगर परिषद* *में भाजपा ने पहली बार सभी 15 पार्षद पद जीत कर नया इतिहास रचा है। उम्मीद हैं आप दोनों के कार्यकाल में बड़ौनी चौतरफा विकास का भी नया इतिहास लिखेगा।*
*बता दे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के दतिया कि बडौनी नगर पंचायत में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए क्लीन स्वीप किया था।*
Manthan News Just another WordPress site