22 अगस्त से प्रारंभ होगा 5 दिवसीय ‘राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव-2022’
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सखलेचा ने किया पोस्टर एवं विवरणिका का विमोचन
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 16, 2022,

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भोपाल में 22 अगस्त से होने वाले प्रतिष्ठित “12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव” के पोस्टर एवं विवरणिका का विमोचन किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल और विज्ञान प्रसार, नई दिल्ली द्वारा 22 से 26 अगस्त तक भारत का 12वाँ राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2022 भोपाल के रवीन्द्र भवन में होगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री अनिल कोठारी, विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के वैज्ञानिक “ई” श्री निमिष कपूर, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विवेक कटारे, श्री डी.के. सोनी, प्रधान वैज्ञानिक और जनसंपर्क अधिकारी श्री विकास शेन्डे उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site