Breaking News

अदभुत:प्ले ग्राउंड में जानकी सेना के ग्यारह हजार सदस्य करेंगे सुंदरकांड पाठ*

अदभुत:प्ले ग्राउंड में जानकी सेना के ग्यारह हजार सदस्य करेंगे सुंदरकांड पाठ*

शिवपुरी23 अगस्त 22

पिछले 7 वर्षों से लगातार सुंदरकांड के माध्यम से घर-घर धर्म की अलख जगाने वाले जानकी सेना संगठन जो काफी कम समय में प्रसिद्धि के सोपान गढ़ता जा रहा है अब विश्व इतिहास मैं अपना नाम दर्ज कराने को आतुर दिखाई दे रहा है और इस क्षेत्र में उसने पहला कदम बढ़ा दिया है यानी 12 नबम्बर 2022 को एक साथ 11 हजार लोगों द्वारा स्थानीय प्ले ग्राउंड पर सुंदरकांड पाठ करने का निर्णय जानकी सेना संगठन द्वारा लिया गया है । विगत दिवस उक्त भव्य स्तरीय सुंदरकांड आयोजन की सूचना नियम अनुसार शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल को एक आवेदन के माध्यम से दे दी गई जिसमें प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई है। यह आवेदन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बृजेश सिंह तोमर, जनपद अध्यक्षपति रघुवीर सिंह रावत, बृजेश सोनी सचिव, अशोक रावत संगठन मंत्री एवं जय बैरागी की मौजूदगी में दिया गया। राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिवपुरी प्ले ग्राउंड में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। जानकी सेना संगठन द्वारा इस आयोजन में जन-जन से अपील की गई है कि वह इस महा भव्य स्तरीय आयोजन का परिवार सहित हिस्सा बन कर धर्म लाभ उठावें।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …