भिण्ड .. मुख्यमंत्री फैलो वेदांत चौधरी के निर्देशन में तथा मुख्य्मंत्री जनसेवा मित्र एवं पर्वतारोही धर्मेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी के सिटी लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं के बीच रविवार को “एक राष्ट्र एक चुनाव विषय” पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता छात्रों को पुरुस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री अर्पित सिंह, श्री धमेंद्र सिंह तोमर, श्री नमो जोशी ने किया।
भाषण प्रतियोगिता में मूल्यांकन कर्ता रहे श्री अर्पित सिंह ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव वर्तमान समय की मांग है लेकिन भारत में इसे लागू करने से पहले इसके सभी पहलुओं पर विचार करना आवश्यक है। भारत संघवाद का मॉडल अपनानता है जिसमे केंद्र और राज्य दो सरकारें है। केंद्र और राज्य के अपने अपने अलग अलग विषय हैं यदि केन्द्र राज्यों के विषयो पर हावी हो जायेगा तो इससे संघवाद का महत्व कम हो सकता है।
वहीं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र एवं पर्वतारोही धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत में राज्यों की अपनी एक सरकार है और जब यह संवैधानिक तंत्र के हिसाब से नहीं चलती तो राष्ट्रपति अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाता है, ऐसे में यदि किसी राज्य की सरकार गिर गई है और मध्यावधि चुनाव कराने पड़ रहे है तो ऐसे में क्या व्यवस्था अपनाई जाएगी? यदि समय पर चुनाव नही कराए गए और अगले 5 साल जनता तो इंतजार करना पड़ा तो इससे लोकतंत्र का अवमूल्यन होगा और जनता के प्रति जनसेवकों की जबाबदेहिता में कमी आयेगी। जिससे नवीन एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल कमजोर पड़ जायेगी। साथ ही राज्य के मुद्दे और राज्य पार्टियों के विलुप्त होने का खतरा भी बना रहेगा है।
सिटी लायब्रेरी के डायरेक्टर नमो जोशी ने सभी विजित छात्रों को बधाई दी एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या तोमर, द्वितीय स्थान आलोक सूर्यवंशी, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से साक्षी जैन एवं प्राची तोमर ने प्राप्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अमित सिंह, राहुल लोधी, शैलेंद्र सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन छात्र छात्राओं ने भाग लिया
Manthan News Just another WordPress site