रायपुर। कांग्रेस सरकार ने जुलाई की पहली तारीख को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। सरकार ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी, अब आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 15 सौ रुपए बढ़ाया गया है, इससे अब उन्हें 65 सौ स्र्पये प्रतिमाह मिलेगा। राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वीकृत पदों की संख्या 46660 है। इनती ही साहियकाओं के भी पद स्वीकृत हैं। वहीं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या 5814 है। मानदेय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अपना हिस्से के अंश में बढ़ोतरी की है।
राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब तक पांच हजार स्र्पये मानदेय दिया जा रहा था। इसमें केंद्र का हिस्सा तीन व राज्य का दो हजार स्र्पये था। राज्य सरकार ने अब अपना हिस्सा बढ़ाकर 35 सौ कर दिया है। सहायिकाओं को दिए जा रहे 2500 के मानदेय में केंद्र सरकार का हिस्सा 15 सौ और राज्य सरकार का एक हजार स्र्पये था। राज्य सरकार ने अपनी तरफ से 750 स्र्पये की बढ़ोतरी की है।
इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी वालों को 3250 स्र्पये देने के लिए केंद्र सरकार 2250 और राज्य सरकार एक हजार स्र्पये दे रही थी। राज्य सरकार ने अपना हिस्सा बढ़ाकर 2250 स्र्पये कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर 50 दिनों तक हड़ताल की थी।
Check Also
नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*
🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …