Breaking News

हेलमेट को लेकर नया नियम लागू, ध्यान दें वरना हेलमेट पहनने के बाद भी कट जाएगा चालान

   

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर नया नियम आ गया है , जानिए क्या है ये नियम…..

भोपाल। 1 जुलाई 2019 से मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है। हेलमेट को लेकर परिवहन विभाग ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार यदि आप कोई भी नई बाइक या स्कूटर खरीदते हैं तो आरटीओ में उसका रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब रजिस्ट्रेशन आवेदन के साथ आप दो हेलमेट लेंगे। अगर आपके पास हेलमेट पहले से है तो आपको प्रमाण स्वरूप जीएसटी वाला बिल लगाना होगा। बिल नंबर देने के बाद ही आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

नए नियम आने के बाद से सभी चालकों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे इसका पालन करें साथ ही वाहन खरीदते समय या तो नए हेलमेट परिवहन विभाग के तय मानकों वाला बिल के साथ खरीदे या फिर पुराने हेलमेट का बिल साथ में रखे। वहीं बात अगर महिलाओं की करें तो परिवहन विभाग ने हेलमेट खरीदना अनिवार्य कर दिया है लेकिन मप्र अधिनियम के तहत हेलमेट लगाने में छूट मिली हुई है।
ट्रफिक पुलिस का कहना है कि नए नियम को लाने की वजह यह है कि भोपाल शहर में बात अगर केवल जून माह की करें तो लगभन 1304 सड़क हादसे हो चुके हैं। इन सड़क हादसों में 900 लोग इनमें घायल हुए हैं। साथ ही 112 लोगों की जान जा चुकी है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हेटमेट पहनना बहुत जरूरी है।

जानिए ये जरूरी बातें
– मध्यप्रदेश राज्य में भी अब टू-व्हीलर पर सवार दोनों चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
– अगर आप नया टू-व्हीलर खरीदने जाते है तो आपके पास दो हेलमेट या फिर दो हेलमेट का बिल होना अनिवार्य है।
– गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होने के लिए भी अब दो हेलमेट होना जरूरी है।
हेलमेट लगाने के फायदे
– हेलमेट पहनने से जहां आपके सिर की सुरक्षा होती है, वहीं हेलमेट पहनना आंखों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। 
– इससे हमारे कानों में पड़ने वाला तेज शोर धीमा होकर पहुंचता है, जिससे कानों की मांसपेशियों पर बुरा असर नहीं पड़ता।
– बारिश, ठंड और लू से भी हेलमेट बचाव करता है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …