Breaking News

शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 5 अक्टूबर को

Published by: akshay purohit 

Sep 26, 2023
शिवपुरी, 26 सितम्बर 2023/ 
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमि. द्वारा 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 24 वर्षीय आयु के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2018 से 2023 तक के 50 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई उत्तीर्ण तथा 40 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं उर्त्तीण आवेदक भाग ले सकते है। प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मशीनिस्ट से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष आवेदक भाग ले सकते है। आवेदन के लिए दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की दो-दो छायाप्रतियां एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। चयनित आवेदक का प्रारंभिक वेतनमान 21500 सीटीसी रहेगा। जिसमें इन हैण्ड 14700 रूपए, पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, एपीपी एवं अन्य भत्ते रहेंगे। इसके साथ ही यूनिफोम, सेफ्टी शूज, जीपीए एवं मेडिकल एवं ग्रुप इंश्योरेंस भी अन्य सुविधाओं में रहेंगे।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …