Breaking News

प्रदेश के राजस्व मंत्री से सिन्धी समाज का प्रतिनिधि मण्डल मिला 

भोपाल 4 जुन 2018। सिन्धी समाज का प्रतिनिधिमण्डल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश वार्ताकार दुर्गेेश केसवानी के नेतृत्व में  प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता से मिलकर ईशरानी मार्केेट हमिदिया रोड में निवासरत लोगों एवं कटनी, मण्डला, बालाधाट, जबलपुर एवं बुरहानपुर में लंबित पट्टे शीघ्र प्रदान करने की मांग की। 
दुर्गेेश केसवानी ने राजस्व मंत्री से मिलकर वताया कि पूर्व में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के समय इनकी सुध लेते हुए मुख्यमंत्री हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पट्टों का वितरण किया था। मुख्यमंत्री ने सिन्धी समाज को पट्टे देने को लेकर केबिनेट में प्रस्ताव पास कर समाज को राहत प्रदान की थी। केसवानी ने राजस्व मंत्री से ईसरानी मार्केट में शिविर लगाकर तुरन्त पट्टों की समस्या का निराकरण करने की मांग की। 
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूपसे श्री दुर्गाशंकर बालचन्दानी, रवि वालेचा, डाॅ. एम एल टहिल्यानी, नरेश ललवानी, मनिष होलारमानी, मनोज रायचंदानी सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। 
 दुर्गेेश केसवानी
9200333300

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …