Breaking News

ईवीएम के माध्यम से युवा मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक

Published by: Akshay purohit

Oct 4, 2023


शिवपुरी, /
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन तथा एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ व स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ गगन वाजपेयी के मार्गदर्शन में लगातार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
स्वीप गतिविधियों के संचालन के क्रम में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में ईवीएम मशीनों द्वारा युवा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। जिसमें पोहरी विधानसभा के कुशल एमटी दिनेश गुप्ता से विद्यार्थियों द्वारा ईवीएम मशीनों की बाहरी संरचना के बारे में पूछा गया। कनेक्टिविटी, उम्मीदवारों की संख्या व कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट की जानकारी हासिल करते हुए उनके कार्यों के बारे में समझा। बच्चों ने वीवीपैट के बारे में फुल फार्म पूछते हुए विशेष उत्सुकता ज़ाहिर की।
एमटी ने फुल फार्म बताते हुए कहाकि- वीवीपीएटी का मतलब ‘‘वोटर वेशिफ़ियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल’’ होता है। इससे मतदाताओं द्वारा अपने वोट का सत्यापन किया जाता है। निर्वाचन में धोखाधड़ी रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण इलैक्ट्रॉनिक उपकरण है।
स्वीप शाखा प्रभारी श्याम बिहारी सरल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कहीं नाटक द्वारा, संवाद के माध्यम से, किसी स्थान पर कठपुतली अभिनय द्वारा, छात्राएँ एवं महिलाओं में मेंहदी प्रतियोगिता तो कहीं मतदान के गीतों की सामूहिक प्रस्तुति के माध्यम से, तो कहीं कलाकारों द्वारा कई फीट उँची डंडियों से चलकर जागरूकता नारों का प्रदर्शन कराया जाकर। आदिवासी मतदान केंद्रों पर सीईओ द्वारा स्वयं अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित कई स्थानों पर मतदाता- शपथ के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता का कार्य अनवरत रूप से जारी है।


ईवीएम जागरूकता गतिविधि प्रदर्शन के मौके पर मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के बीच सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह, विधानसभा-24 पोहरी स्वीप शाखा प्रभारी श्याम बिहारी सरल, मास्टर ट्रेनर दिनेश गुप्ता, अमरदीप श्रीवास्तव, राजेन्द्र धाकड़, हरकिशोर वर्मा, विशाल शर्मा, सत्य नारायण वर्मा, नीरजा शर्मा एवं शुभि टेडिया आदि उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …