Published by: Akshay purohit
Oct 4, 2023
शिवपुरी,/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत नोडल अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का सतर्कता एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। यह निर्देश आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के नोडल अधिकारियों को दिए। सभी नोडल अधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारी प्रतिबंधित कार्यवाही, अवैध शस्त्र, शराब एवं ड्रग की जब्ती, वल्नरेबल एरिया, व्यक्ति एवं इंडीमीडेटर्स पर कार्यवाही, गैर जमानती वारंट, मद्य तस्कर, जिला बदर, आदतन अपराधी, दुष्चरित्र तथा मीडिया सम्बन्धी कार्यवाही कर सकेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही हेतु प्रत्येक विधानसभा स्तर पर दल गठित कर लिए गए है। आयोग द्वारा सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही करने के लिए समय सीमा तय की गई है अतः उसका विशेष ध्यान रखकर कार्याे का संपादन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी किसी भी अनाधिकृत अभियान, गतिविधियों जैसे अनाधिकृत वाहनों और इमारतों का उपयोग, सम्पत्ति का विरुपण, एमसीसी के उल्लंघन पर अपनी पैनी नजर रखेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। सेक्टर अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट के रुप में कार्य करते समय मतदान केन्द्रों के लिए मजिस्ट्रेट के रुप में कार्ययोजना तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सत्यापित करना होगा कि मानचित्र पर अंकित मार्ग गम्य है या नहीं, निर्धारित मार्ग से मतदान स्थलों का भौतिक भ्रमण कर मतदान केन्द्र पर पहुंचने के सुगम मार्ग से आर.ओ. को अवगत कराना होगा। यदि नए मतदान केन्द्र बने हैं तो उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र में महिला बूथ बनाए जाए। उन्होंने सभी चेकपोस्टों पर हाई रिजोल्यूशन कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.गुप्ता सहित नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site