Published by: Akshay purohit
Oct 5, 2023
शिवपुरी – खबर ग्राम पंचायत खोरघार के सहायक सचिव हेमंत शर्मा के साथ पंचायत के सरपंच मलखान जाटव और उसके साथ आठ साथियों ने कल जानलेवा हमला किया था जिसमें घायल हेमंत शर्मा के ही विरुद्ध हरिजन एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।इसके विरोध में आज शिवपुरी जिले के रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें रोजगार सहायकों ने हेमंत शर्मा पर लगाए गए झूठे प्रकरण की जांच कर एवं आरोपी सरपंच और उसके साथियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में सभी सभी आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो तीन दिन बाद जिले के सभी ग्राम रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे।
Manthan News Just another WordPress site