Published by: Akshay purohit
Oct 27, 2023

शिवपुरी, / खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खनियाधाना, पिछोर एवं भौंती के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सोनी मिष्ठान भण्डार से मलाई बर्फी, बेसन लड्डू, ईमानदार मिष्ठान भंडार से मावा खुला का नमूना, श्री कृष्णा मिष्ठान भण्डार से चूरमा लड्डू का नमूना, भगवती बीकानेर स्वीट एवं नाश्ता हाउस से मावा बर्फी एवं बेसन लड्डू के नमूने तथा श्याम दूध डेयरी से मावा खुला एवं पनीर खुला के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Manthan News Just another WordPress site